रांची (RANCHI) : राजधानी रांची दुर्गोत्सव के लिए पूरी तरह साज चुकी है और आज यहाँ के कई प्रमुख पंडालों के पट भी खोले जाएंगे. पर दुर्गा पूजा की धूम के बीच एक नया विवाद सोशल मीडिया के जरिए खड़ा हो गया है. मामला है रांची स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति रातू रोड का जहां माँ भवानी के पंडाल को देख लोग भड़क उठे हैं. दरअसल समिति द्वारा यहां वेटिकन सिटी की थीम पर भव्य पूजा पंडाल बनाया गया है. वेटिकन सिटी थीम वाले इस दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर विश्व हिंदू परिषद यानि विहिप ने नाराजगी जाहीर की है. संगठन का कहना है कि वेटिकन सिटी के रूप का पंडाल बनाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए किया गया है. वहीं आयोजकों ने कहा कि वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा संप्रभु देश और रोमन कैथलिक चर्च का केंद्र है. बताते चले कि पंडाल की बाहरी और भीतर की सजावट में इशू मसीह और इसायियों के धर्म चिन्ह क्रॉस का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही पंडाल के अंदर भी इशू मसीह के पोस्टर का इस्तेमाल सजावट के लिए किया गया है.

 

इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसी वीडियो के बाद विवाद शुरू हुआ और इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर लोगोंं का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. ज्ञात हो कि आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस साल करीब 78 लाख रुपये की लागत से वेटिकन सिटी की थीम पर यह पंडाल तैयार किया गया है. 

इस विवाद के शुरू होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि वेटिकन सिटी थीम पर बना यह दुर्गा पूजा पंडाल हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धर्मांतरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है. ऐसे में अगर इस दुर्गा पूजा पंडाल की आयोजन समिति धर्मनिरपेक्षता में इतनी ही रुचि रखती है, तो उन्हें रांची में गिरजाघरों या मदरसों द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में किसी हिंदू देवी-देवता की तस्वीर लगानी चाहिए. साथ ही विहिप ने धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और पंडाल से ईसाई प्रतीकों और तस्वीरों को हटाने की अपील की है. बता दें कि साल 2022 में कोलकाता में श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब द्वारा वेटिकन सिटी की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल को बनाया गया था जिसे इस साल आरआर स्पोर्टिंग क्लब ने दोहराने का फैसला किया है.