धनबाद (DHNABAD) : धनबाद में सड़क किनारे रोजगार के नाम पर मौत का खेल होता है. इसी खेल में धनबाद के तेतुलमारी में एक की जान चली गई. कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई. दरअसल सिजुआ तेतुलमारी मार्ग पर पांडे डीह के पास एक दुकान में शनिवार की शाम गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. एक-एक कर कई सिलेंडर फटे. दुकानदार की इस घटना में जान चली गई. इस वजह से सड़क भी जाम रही. दमकल विभाग की गाड़ियां घंटों मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने पर दमकल कर्मी जब दुकान के अंदर घुसे, तो वहां दुकान मालिक का अधजला शव पड़ा हुआ था.

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो आग लगने के बाद एक-एक कर 6 गैस सिलेंडर फटने से पूरा इलाका दहल उठा. लोगों ने बताया कि दुकान में केवल मलिक ही थे. कर्मचारी सब खाना खाने गए थे. इस बीच एक व्यक्ति छोटा सिलेंडर लेकर आया और गैस भरने को कहा. गैस भरने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया और आग लग गई. दुकान मालिक ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग और भड़क गई.

यह देख दुकान मालिक भाग कर भीतर छिप गया, लेकिन दुकान में रखे सिलेंडर फटने लगे. लोगों ने बताया कि दुकान में अवैध ढंग से गैस रिफिलिंग की जाती थी. बड़ा सिलेंडर लाकर उसे 1 किलो, 2 किलो, 5 किलो के छोटे सिलेंडर में भरा जाता था. तेतुलमारी की घटना ने यह साबित कर दिया है कि जिले में अवैध गैस फिलिंग का काम चल रहा है .जिले के सुदूर इलाकों की बात कौन कहे, धनबाद के शहरी इलाकों में भी यह दिख जाता है. मुख्य बाजार में भी यह काम होता है. लेकिन कभी कोई कार्रवाई नहीं होती.

धनबाद के हीरापुर, सराय ढेला,  पुराना बाजार समेत विभिन्न इलाकों में अवैध गैस रिफिलिंग करते लोग दिख जाएंगे. लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती. इससे हादसे भी होते हैं और लोगों की जान भी जाती है.

रिपोर्टः धनबाद ब्यूरो