रांची (RANCHI) : पुलिस को वैसे तो जनता का रक्षक कहा जाता है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता का क्या होगा. पुलिस का क्रूर चेहरा उजागर करने वाला एक भयावह मामला सामने आया है. जहां एक एएसआई ने पड़ोस में रहने वाली 13 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं दारोगा ने बच्ची को एक साल तक बार-बार प्रताड़ित कर ब्लैकमेल भी किया.
एक साल तक बच्ची से दुष्कर्म करता रहा ASI
15 अगस्त 2022 की रात नाबालिग बच्ची घर पर अकेली थी. एएसआई नीरज खोसला उसे अपने घर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. उसने घटना का वीडियो भी बनाया. जब उसने विरोध किया, तो उसने उसके माता-पिता को जान से मारने और तस्वीरें और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. आरोपी ने अगस्त 2022 से 2023 तक लगातार बच्ची के साथ दुष्कर्म किया.
कैसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्ची ने पेट दर्द की शिकायत की. पूछताछ के दौरान पीड़िता ने पूरी कहानी बयां की. बच्ची के परिजनों ने 14 नवंबर, 2023 को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस ने उसे 17 नवंबर, 2023 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तब से वह न्यायिक हिरासत में ही है. गिरफ्तारी के समय आरोपी एएसआई नीरज खोसला पीसीआर 28 में तैनात था. झारखंड हाईकोर्ट ने भी अभियुक्त को जमानत देने से इनकार किया है
पुलिस ने सबूतों और गवाहों के आधार पर जांच पूरी की और अदालत ने एएसआई नीरज खोसला को दोषी पाया और उसे गुरूवार को सज़ा सुनाई. पॉक्सो मामलों के विशेष न्यायाधीश बीके श्रीवास्तव की अदालत ने दोषी एएसआई को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही अदालत ने 55,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया, जिसे अदा न करने पर एक साल की अतिरिक्त कैद की सजा होगी. बताया जा रहा कि आरोपी एएसआई नीरज खोसला बिहार के मधुबनी ज़िले का निवासी है.

Recent Comments