धनबाद (DHANBAD) : गोविन्दपुर प्रखण्ड के तिलैया तिलैया पंचायत स्थित मनैयाडीह गांव की सड़क बारिश की वजह से गढ्ढों में तब्दील होता जा रहा है. गड्ढों और सड़क के धंसने की वजह से गांव में भारी वाहन के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. दुर्घटना के भय से स्कूल बस को तीलैया चौक पर ही रुकना पड़ रहा है. सड़क में बने गड्ढे से नाराज़ ग्रामीणों ने संवेदक की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए उपायुक्त से सड़क मरोमती और सवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामिणों की मानें तो तिलैया चौक से गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बनवाने के लिए वर्षों तक काफी अथक प्रयास किया गया था तब जा कर प्रधानमंत्री ग्रामिण सड़क योजना के तहत कार्य हुआ. पर संवेदक ने जैसे-तैसे काम कर दिया जिसका खामियाजा ग्रामिणो को भुगतना पड़ रहा है  जब की सड़क बनाने वाली कंपनी को पांच वर्षों तक रख रखाव को लेकर सरकार से अलग राशी भी दी जाती है उसके बाबजुद संवेदक सुध तक नहीं ले रहे हैं सड़क धंसने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामिणों ने धनबाद उपायुक्त से सड़क मरोमती की मांग की है.

रिपोर्ट : नीरज कुमार