टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड बीजेपी में एक नई नियुक्ति हुई है. केंद्रीय नेतृत्व ने यहां पर फेरबदल किया है. महामंत्री के पद से हटकर आदित्य साहू को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. आदित्य साहू की चर्चा प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए हो रही थी. इधर रविंद्र राय को कार्यकारी अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया गया है. मालूम हो कि झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए काफी कयास लगाए जा रहे थे. आदित्य साहू के नाम की भी चर्चा थी. अभी तक संगठन के स्तर पर जिलों का चुनाव संपन्न नहीं हो पाया है. संगठन महापर्व के तहत पार्टी की गति धीमी रही है. इस कारण से आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
इधर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश स्तर पर एक नया फेरबदल किया है. आदित्य साहू जो पार्टी के वर्तमान में प्रदेश महामंत्री थे, उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. रविंद्र राय को इस पद से मुक्त कर दिया गया है. रविंद्र राय झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे. इस नियुक्ति का राजनीतिक माने मतलब है. इसका मतलब यह निकल रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष पद पर किसी नए व्यक्ति का भाग्य खुल सकता है. फिलहाल इस नियुक्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अंदर चर्चा तेज हो गई है.

Recent Comments