धनबाद (DHANBAD) : नवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार, एकादशी को मनईटांड़ स्थित छठ तालाब पर किन्नर समाज की आस्था और भक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला. झारखंड किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य और जिला किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनयना सिंह किन्नर के नेतृत्व में किन्नर समाज ने नवरात्रि में स्थापित कलश का विधिवत विसर्जन किया.
मौके पर सुनैना सिंह किन्नर ने बताया कि हर साल नवरात्रि में किन्नर समाज देवी मां की पूजा कर कलश स्थापना करता है. वे मां से सुखी और समृद्ध जीवन तथा जिले के सभी लोगों के कष्टों से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा कि नवरात्रि केवल पूजा-अर्चना का पर्व ही नहीं, बल्कि समाज में सद्भावना और आस्था को मजबूत करने का प्रतीक भी है. उन्होंने आगे बताया कि एकादशी के दिन किन्नर समाज के सभी सदस्य तालाब पर एकत्रित हुए और कलश विसर्जन की रस्म निभाई. पूजा-अर्चना के बाद देवी मां को विदाई दी गई.
इस अवसर पर बड़ी संख्या में किन्नर समाज के सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद सभी ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और समाज के उत्थान तथा जिले की समृद्धि के लिए मिलकर काम करते रहने का संकल्प लिया.
रिपोर्ट-नीरज कुमार

Recent Comments