रांची (RANCHI) : झारखंड में 4 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश के कारण झारखंड के विभिन्न जिलों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इसके साथ ही झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ने की भी संभावना है. जानकारी के अनुसार, खराब मौसम का कारण बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दाब तंत्र है. इसके कारण राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है. जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना है, उनमें रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, सरायकेला, चाईबासा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, निम्न दाब तंत्र के कारण लगातार बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी. इससे आर्द्रता बढ़ेगी और दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी. इससे हल्की ठंडी हवाएँ भी चलेंगी और लोगों को ठंड का एहसास हो सकता है. लगातार बारिश के कारण रांची, जमशेदपुर और धनबाद के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जलभराव हो सकता है.