रांची(RANCHI): झारखंड की पूर्व मुख्य सचिव अल्का तिवारी को झारखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है. इसकी अधिसूचना पंचायती राज विभाग ने जारी कर दिया.बता दें कि 30 सितंबर को अल्का तिवारी मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुई है.जिसके बाद अब बड़ी जिम्मेवारी दी गयी है.
1988 बैच की आईएएस अधिकारी रही अल्का तिवारी के रिटायरमेंट के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया था कि अब राज्य निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेवारी दी जाएगी.जिसके बाद अब अधिसूचना जारी की गई है.
झारखंड राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद ग्रहण करने की तिथि से अगले 4 वर्षों के लिए या 65 वर्ष की आयु तक पद पर बनी रहेगी पूर्व मुख्य सचिव अलका तिवारी.
दरअसल लम्बे समय से राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद रिक्त था. जिससे निकाय चुनाव कराने में देरी हो रही थी. इस मामले में झारखण्ड हाई कोर्ट ने भी नाराजगी जाहिर की थी और आदेश दिया था कि जल्द ही आयुक्त का पद भरा जाये. जिसके बाद अल्का तिवारी को जिम्मेवारी मिली है.

Recent Comments