रांची (RANCHI): कोडरमा जिला बल के जवान ने आत्महत्या कर लिया. आत्म हत्या करने से पहले एक वीडियो बना कर दरोगा पर गंभीर आरोप लगाया है. जयनगर और डोमचाँच थाना प्रभारी पर मानसिक पड़ताड़ना का आरोप लगाते हुए जवान ने सलफ़ास खा कर जान दे दिया.आत्म हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

 

बता दे कि जब जवान ने आत्म हत्या किया तो उसने इसकी जानकारी अपने साथी को दिया. जिसके बाद जब वह बैरक में पहुंचे तो वह अचेत अवस्था में था. जिसे तुरंत कोडरमा सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उसे रिम्स रेफ़र कर दिया गया. जहां जवान ने दम तोड़ दिया. रिम्स में फिलहाल पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को देने की तैयारी चल रही है.       

 मृतक जवान कोडरमा जिला बल में है और चालक के पद पर कार्यरत है. लेकिन पिछले कुछ दिन पहले उसे दरोगा ने निलंबित कर दिया था. जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था. यही वजह है कि उसने आत्म हत्या करने को मजबूर हुआ है. मृतक मंसूर आलम ने आत्म हत्या से पहले वीडियो बनाया है. जिसमें जयनगर और डोमचंच थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाया है. बताया है कि जबरन उससे कई काम कराए जा रहे थे. इसी वजह से उन्हे बार बार निलंबित किया जाता था.