दुमका (DUMKA) : दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी पंचायत भवन के समीप एक पेड़ पर एक युवक का सर पेड़ से लटका मिला, जबकि उसका धड़ जमीन पर नीचे गिरा हुआ है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस आत्महत्या या हत्या सभी एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. लेकिन डेडबॉडी को देखकर या कपड़ों से कोई पहचान नहीं कर पा रहे हैं.