सिमडेगा (SIMDEGA) : झारखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सिमडेगा जिले से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार देर रात 12 नकाबपोश बदमाशों ने सिमडेगा के चर्च को निशाना बनाया. उन्होंने न सिर्फ़ चर्च से लाखों रुपये लूटे, बल्कि पादरी और सहायक पादरी को बांधकर बेरहमी से पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है.

जानिए कैसे हुई घटना?

मंगलवार रात एक दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधी चर्च में घुस आए. उन्होंने पहले पादरी और सहायक पादरी को बंदूक की नोक पर बांधा और फिर उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उन्होंने चर्च में रखे लाखों रुपये लूट लिए और फरार हो गए. घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक भूषण मेहता और जिला पंचायत सदस्य जोसीमा खाखा भी घायलों का हालचाल जानने सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.