रांची(RANCHI): झारखंड में नक्सलवाद को खत्म करने का टारगेट 2026 रखा गया. तय टारगेट के मुताबिक सुरक्षाबल के जवान कार्रवाई में लगे है.सुरक्षा बल के जवानों की बढ़ती दबिश का परिणाम भी अब दिखने लगा. पलामू-गुमला में जवानों ने नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. इससे खौफ में आए सारंडा के 10 माओवादियों ने हथियार डाल दिया. खुद सभी को आत्म समर्पण कराने DGP अनुराग गुप्ता चाईबासा पहुंचे. और सभी का मुख्य धारा में स्वागत किया है.
बता दे कि बीते एक सप्ताह में पलामू और गुमला में JJMP-TSPC के नक्सलियों को जवानों ने घेर कर जंगल में ढेर कर दिया. पलामू के मनातू में पाँच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया. इसके बाद गुमला में JJMP नक्सल संगठन के तीन उग्रवादियों को जवानों ने जंगल में मार गिराया. दोनों बड़ी उपलब्धि के रूप मे झारखंड पुलिस के लिए रही. साथ ही दोनों मुठभेड़ के बाद खुद DGP अनुराग गुप्ता ने अन्य नक्सलियों से अपील किया की आत्म समर्पण कर दे नहीं तो हश्र इसी तरह का हो जाएगा.
इस मुठभेड़ के बाद दूसरे दिन ही सारंडा से खबर आई की 10 कुख्यात नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर दिया. DGP अनुराग गुप्ता के समक्ष चाईबास पुलिस लाइन में कार्यक्रम कर सभी नक्सलियों का स्वागत किया गया. आत्म समर्पण करने वाले 10 नक्सली में चार महिला भी शामिल है. सभी पर अलग अलग थाना में कई मुकदमे दर्ज है.
DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को लगातार कामयाबी मिल रही है. इसी का नतीजा है कि अब नक्सली आत्म समर्पण कर रहे है. 2022 से पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ सैकड़ों अभियान चलाए जा चुके हैं. पिछले तीन वर्षों में बड़ी संख्या में नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. मुठभेड़ों में दस से ज़्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं. इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामग्री ज़ब्त करने में भी सफलता हासिल की है.
तीन वर्षों में 26 नक्सली मुख्यधारा में शामिल हुए
पिछले तीन वर्षों में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए निरंतर अभियान और दबाव के परिणामस्वरूप, 26 नक्सली राज्य की आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाकर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं.
ये नक्सली पश्चिमी सिंहभूम में सक्रिय रहे हैं
पिछले कुछ वर्षों से, प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का पूर्वी क्षेत्रीय ब्यूरो, केंद्रीय समिति के सदस्यों मिसिर बेसरा, पतिराम मांझी, असीम मंडल, सुशांत उर्फ अनमोल, मेहनत उर्फ मोचू, अजय महतो उर्फ बुधराम, पिंटू लोहारा, अमित मुंडा, सालुका कायम और सागेन अंगरिया के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम (कोल्हान) क्षेत्र में सक्रिय है. इन नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए, झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त अभियान दल बनाए हैं और लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहे हैं.

Recent Comments