धनबाद (DHANBAD) :  धनबाद कलेक्ट्रेट के तीसरे तल पर स्थित जेनरेटर रूम में शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. गनीमत रही कि वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते दमकल और स्थानीय थाने को सूचना दे दी. इससे दमकल की गाड़ियां समय पर मौके पर पहुँच गईं और आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में कलेक्ट्रेट में लगे कई बिजली के उपकरण भी जलकर खाक हो गए. बरवाअड्डा थाना प्रभारी और दमकल की गाड़ियां फिलहाल घटनास्थल पर मौजूद हैं.

रिपोर्ट-नीरज कुमार