रांची (RANCHI) : राजनीतिक गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की बहु के साथ बदसलूकी हुई है. साथ ही ड्राइवर के साथ भी मारपीट की गई है. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज शिकायत के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की पत्नी और बहु गिरिडीह से रांची लौट रही थी तभी हजारीबाग के पास अमृतनगर पूजा समिति के सदस्यों द्वारा गाड़ी रोका गया और जबरन तोड़फोड़ कर गाली गलौज की गई. मना करने पर ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. मारपीट में ड्राइवर घायल हो गया है. बाबूलाल मरांडी की बहु ने शिकायत दर्ज कराते हुए अमृतनगर पूजा समिति के सदस्यों पर कार्रवाई की मांग की है.