टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्रकृति और आस्था के संगम का पर्व छठ पूजा बड़े हर्ष और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, खरना पूजा के अगले दिन आज यानी 27 अक्टूबर, सोमवार को श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे. छठ व्रती और उनके परिवारजन सुबह से ही पूजा की तैयारियों में जुटे हैं. घरों में पवित्रता और साफ-सफाई के बीच शुद्ध देसी घी में ठेकुआ बनाया जा रहा है. पूजा के लिए फल, दीए, और सूप-दौरा को सजाया जाता है. शाम के समय श्रद्धालु सिर पर दौरा रखकर, मंगल भाव से विभिन्न छठ घाटों की ओर प्रस्थान करेंगे.संध्या बेला में व्रती जल में खड़े होकर सूर्यदेव से परिवार, समाज और देश की सुख-शांति की कामना करेंगे.
अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य का समय
इस वर्ष छठ पूजा का पहला अर्घ्य 27 अक्टूबर, सोमवार की शाम 05:12 बजे तक दिया जाएगा. इसी समय सूर्यास्त होगा और श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को जल अर्पित करेंगे.
उदीयमान सूर्य को अर्घ्य का समय
छठ महापर्व के अंतिम दिन 28 अक्टूबर, मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. पंचांग के अनुसार, उस दिन सूर्योदय का समय सुबह 06:31 बजे रहेगा. श्रद्धालु घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करेंगे और सुख, समृद्धि एवं आरोग्यता की कामना करेंगे. चार दिनों तक चलने वाला यह लोक आस्था का महापर्व मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो जाएगा.

Recent Comments