टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पलामू जिले में मंईयां योजना के लाभुकों को दूर्गापूजा से पहले दोहरी खुशखबरी मिलने वाली है. आज यानी शुक्रवार से 35,993 लाभुकों के खाते में एक साथ दो महीने की किस्त 5 हजार ट्रांसफर किए जाएंगे. आज दोपहर तक लाभुकों के खाते में पैसे आने शूरू हो जाएगी. शनिवार तक सभी लाभार्थियों को राशि हस्तांतरित करने का लक्ष्य है.
इसकी पुष्टि पलामू सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक नीरज कुमार ने की है. बता दें कि पलामू में अप्रैल की राशि जून में, मई की राशि जून के अंतिम सप्ताह में, और जून और जुलाई की राशि जुलाई के अंतिम सप्ताह में लाभार्थियों को जारी की गई थी.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर राशि का भुगतान
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जा रही है. आपका आधार बेस्ड बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में आएगी.
केवल इन लोगों को मिलेगी ₹2500 की राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत 10वीं किस्त का पैसा उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनका आवेदन सही तरीके से हुआ होगा और जिनके दस्तावेजों में कोई गलती नहीं है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं समय-समय पर अपने आवेदन का स्टेटस चेक करती रहें और जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी पंचायत या सीएससी सेंटर पर जाकर फॉर्म में त्रुटि को ठीक कराएं.

Recent Comments