रांची (RANCHI) : दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. शहर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और केंद्रीय बलों ने रविवार को संवेदनशील इलाकों में संयुक्त फ्लैग मार्च किया. यह फ्लैग मार्च एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर आयोजित किया गया.
अल्बर्ट एक्का चौक से शुरू हुए इस मार्च का मार्ग मेन रोड होते हुए कर्बला चौक तक गया. कर्बला चौक के बाद पुलिस का काफिला चर्च रोड और काली मंदिर रोड के माध्यम से शहर के उन स्थानों से गुजरा, जहां पहले कभी सांप्रदायिक तनाव की स्थितियां उत्पन्न हुई थीं. मार्च के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने इलाके के थानेदारों को जरूरी सुरक्षा निर्देश दिए. अधिकारियों ने शहर में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की.
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह संदेश देना था कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जाए. पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी असामाजिक गतिविधि करने वाला व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा.

Recent Comments