रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा लकी धूम हर ओर सुनाई दे रही है. ऐसे में अब लोग पंडाल और मेल घूमने के लिए रात का समय ज्यादा सही उपयुक्त मानते हैं और इसी के मद्देनजर दुर्गा पूजा के दौरान घर लौटने की परेशानी खत्म करने के लिए नगर निगम ने खास पहल की है. रांची नगर निगम ने 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राजधानी के 6 प्रमुख रूटों पर रातभर सिटी बसें चलाने का फैसला लिया है. यह बसें रात 12 बजे तक या जब तक यात्री मिलते रहेंगे, तब तक संचालित होंगी. 

शनिवार को राजधानी के लगभग सभी प्रमुख पूजा पंडालों के पट खुल गए, और भारी संख्या में श्रद्धालु मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंचे. ऐसे में रविवार से श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है और ऐसे में देर रात घर लौटने वाले लोगों के लिए यह सुविधा बेहद राहत भरी फसबीत होगी.

इन रूटों पर चलेंगी सिटी बसें
ओरमांझी चौक से ट्रेकर स्टैंड (भाया बरियातु)
कांके चौक से जाकिर हुसैन पार्क (भाया कांके रोड)
तुपुदाना चौक से होटल रेडिसन ब्लू चौक (भाया बिरसा चौक, हिनू)
धुर्वा गोलचक्कर से होटल रेडिसन ब्लू चौक (भाया बिरसा चौक, हिनू)
धुर्वा गोलचक्कर से कांटाटोली चौक (भाया हरमू रोड, अरगोड़ा, कडरू, सुजाता चौक, मुण्डा चौक)
रामपुर से कांटाटोली चौक (भाया नामकुम)
हर रूट पर दो-दो बसें तैनात की जाएंगी और बसों में महिला, बुजुर्ग और बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन यात्रियों को निर्धारित किराया देना होगा.