रांची (RANCHI): रिम्स अस्पताल में मंगलवार को उस समय हलचल मच गई जब स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण करने पहुंच गए. सबसे पहले उन्होंने ट्रॉमा सेंटर में मरीजों से बातचीत की और इलाज से जुड़ी जानकारी ली. कई मरीजों ने उपचार पर संतोष जताया, जबकि कुछ ने दवा की कमी और अन्य सुविधाओं की शिकायत भी की.

मंत्री ने ट्रॉमा सेंटर में साफ-सफाई, सुरक्षा और मेडिकल सेवाओं को ध्यान से देखा. इसके बाद वे पुराने भवन गए, जहां उन्होंने OPD, ब्लड बैंक और अन्य विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कुछ मरीजों की खुद जांच की और उन्हें दवा भी लिखी.

निरीक्षण के दौरान यह सामने आया कि कई मरीजों के परिजन अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के अभाव में बाहर से दवाइयां खरीद रहे हैं. इस पर नाराज होते हुए डॉ. अंसारी ने रिम्स निदेशक और संबंधित डॉक्टरों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि इलाज में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मंत्री ने अस्पताल में व्हीलचेयर की कमी पर भी असंतोष जताया और तुरंत संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने एंबुलेंस सेवा को भी मजबूत करने की बात कही. जानकारी दी कि जल्द ही 208 नई एंबुलेंस खरीदी जाएंगी, जिससे आपातकालीन सेवाएं और बेहतर होंगी.

डॉ. अंसारी ने निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर किसी डॉक्टर की शिकायत मिली तो कठोर कदम उठाए जाएंगे. साथ ही अस्पतालों में स्टाफ बढ़ाने की बात भी कही, ताकि मरीजों को समय पर उपचार मिल सके.

मंत्री ने यह भी घोषणा की कि वे अब हर जिले के अस्पताल में OPD में खुद बैठेंगे. इसके लिए एक विस्तृत शेड्यूल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मरीजों की समस्याएं जानना मेरी जिम्मेदारी है और मैं खुद जाकर हालात देखूंगा.