दुमका(DUMKA): शारदीय नवरात्र के त्यौहार में नवमी तिथि को मौसम ने लोगों के मेला घूमने और पूजा पंडाल में माता रानी के दर्शन के उम्मीद पर पानी फेर दिया.इतना ही नहीं शाम 5 बजे से शुरू हुई बर्षा के कारण नालियां उफान पर आ गई.इसी क्रम में गोशाला रोड में एक महिला फिसल कर नाला में जा गिरी.नाला के तेज बहाव में वह बह गई.
स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया.महिला की तलाश शुरू हुई.काफी मशक्कत के बाद झाड़ी में फंसी महिला नजर आई.परिजन उसे लेकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतका का नाम सविता शर्मा है जो गिलानपाड़ा मोहल्ला में किराए के मकान में रहती थी.पति की मौत पहले ही हो चुकी है.लेकिन सबसे बड़ा सवाल महिला फिसल कर नाला में गिरी कैसे?

Recent Comments