रांची(RANCHI): भाजपा विधानसभा चुनाव की दुसरे चरण मतदान की तैयारी में जुटी हैं. लगातार विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी की जनसभा दिखाई दे रही है. वहीं असम के मुख्यमंत्री एंव भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा महगामा में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान हेमंत सोरेन पर हमलावर करते नजर आए. उन्होंन कहा कि सहारा में जिसका पैसा डूबा है, भाजपा सरकार बनते ही पाई-पाई लौटा देंगे. उन्होंने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए उनके वादे को याद दिलाते हुए कहा कि, जब लड़कियों की शादी होगी तो उनको सोने का सिक्का मिलेगा, ये सोने का सिक्का कहां गया? ये सोना का सिक्का आलमगीर आलम खा गए.
शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल किए जा रहे बंद....
हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो-कांग्रेस-राजद पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि, 350 करोड़ रुपए घर से बरामद होते हैं. 20 तारीख को चुनाव के लिए मतदान होने वाला है, 43 सीट पर चुनाव हो चुका है. मैं कह सकता हूं कि बीजेपी सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि जामताड़ा पाकुड़ साहिबगंज में शुक्रवार को स्कूल बंद होते हैं, क्योंकि लोगों को नमाज पढ़ना होता है. उन्होंने कहा कि अगर शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए स्कूल बंद होते हैं, तो मंगलवार को भी हनुमान पूजा के लिए बंद होना चाहिए.
हिंदू घटकर 67 प्रतिशत और मुसलमान बढ़कर 31 प्रतिशत
हिमंता बिस्वा सरमा ने झामुमो-कांग्रेस-राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये घुसपैठियों की सरकार है. हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हैं. विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए रूम बना देते हैं, तो क्या हमारे हिंदू भाईयों को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए अलग रूम नहीं चाहिए? उन्होंने कहा कि, हमारे संथाल परगना में 1951 में 23 लाख हिंदू थे और दो लाख मुसलमान थे. हिंदू 1951 में 90 प्रतिशत थे, लेकिन आज हिंदू घटकर 67 प्रतिशत हो गए और मुसलमान बढ़कर 31 प्रतिशत हो गए हैं.
हिंदू समाज एक हो जाता हैं तब बाबरी मस्जिद भी टूट जाती हैं
हिमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सोरेन पर सवाल उठाते हुए कहा कि घुसपैठिया आते हैं और आदिवासी बेटियों को बरगलाकर जमीन ह़ड़पने के लिए शादी करते हैं. उन्होंने कहा कि, ये लोग एक जगह वोट डालते हैं, ये लोग लव जिहाद और वोट जिहाद दोनों जानते हैं. लेकिन जब हिंदू समाज एक हो जाता हैं तब बाबरी मस्जिद भी टूट जाती हैं और राम मंदिर भी बन जाता हैं. उन्होंने कहा कि हमें एक रहना होगा, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे. झारखंड की जनता भाजपा-एनडीए सरकार बनाने जा रही है.
Recent Comments