जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के आदित्यपुर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अपनी बहन से मिलने आए एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 24 वर्षीय पुटुस कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के नालंदा जिले का निवासी था.

जानकारी के मुताबिक, पुटुस पहले अपने बड़े भाई के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुआ था और इसके बाद अपनी बहन रिशु कुमारी से मिलने आदित्यपुर पहुंचा था. वहीं पर उसका अपनी बहन के ससुर दशरथ प्रसाद से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दशरथ प्रसाद ने गुस्से में चाकू उठाकर पुटुस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गंभीर रूप से घायल पुटुस को परिजन आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे बचा नहीं सके. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

बहन के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी दशरथ प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि रिशु कुमारी की शादी करीब दो साल पहले दशरथ प्रसाद के बेटे से हुई थी. यह शादी नालंदा जिले के देवरिया गांव में संपन्न हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. इस हत्या की खबर से इलाके में दहशत फैल गई है, वहीं मृतक के परिवार में मातम का माहौल है.