रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को 38 सीटों पर होनी है, जिसमें दुमका सीट भी शामिल है. इस सीट की अगर बात की जाए तो यह काफी दिलचस्प होता जा रहा है. इस सीट पर BJP प्रत्याशी  सुनील सोरेन और JMM से बसंत सोरेन की लड़ाई आमने सामने देखी जा रही हैं. दरअसल BJP प्रत्याशी सुनील सोरेन जीत को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने the news post से बात करते हुए कहा कि मुझे शिबू सोरेन के परिवार से लड़ने के लिए भगवान ने मुझे यहां भेजा हैं. उन्होंने कहा कि अब दुमका से जेएमएम का गढ़ ख़त्म हो गया है. जब हमने शिबू सोरेन को हरा दिया तो बसंत सोरेन क्या चीज़ है, बसंत सोरेन मेरे लिए कुछ नहीं है.

शिबू सोरेन के परिवार से लडंने के लिए भेजा है भगवान ने मुझे यहां
वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन कई योजनाओं की शुरूआत की, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नही हुआ हैं. उसी तरह मंईयां योजना की भी शुरूआत हुई हैं जो, आगे जाकर ठप हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे भगवान ने यहां इसलिए भेजा है. ताकि मैं शीबू सोरेन के परिवार को लडूं. मैंने जब जब चुनाव लड़ा हैं. शिबू सोरेन के परिवार से ही लड़ा हूं. उन्होंने एक और बयान देते हुए कहा कि पहले मैंने बसंत सोरेन के बड़े भाई को हराया फिर, शिबू सोरेन को और अब बसंत सोरेन को भी जनता के प्यार से हराने का काम करूंगा.