देवघर (DEOGHAR): राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज देवघर के मोहनपुर हाट मैदान में अपने प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ सोशल मीडिया में भयानक तरीके से तथ्यहीन झूठ फैला कर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम करती है. भाजपा पढ़ाई, दवाई, कमाई बात न कर सिर्फ नफरत, लोगों को तोड़ने, हिंसा फैलाने जैसा काम करती है. भाजपा हिन्दू, मुस्लिम, डराने व काटने का काम करती है.
वहीं, चुनाव में संताल परगना में घुसपैठियों की बात करने वाले पीएम, गृहमंत्री के कार्यों पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि भाजपा 10 साल से अधिक समय से केंद्र में काबिज है तो क्यों नहीं हेमंत सरकार का साथ देकर घुसपैठियों को भगाने और उन्हें आने से रोकने में साथ देती है. जान बूझकर भाजपा झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. लेकिन जनता इनके मंसूबों को जान गई है. हेमंत सरकार के कामों से जनता इतनी खुश है कि फिर से इंडी गठबंधन की सरकार बनाने को आतुर है.
तेजस्वी ने कहा कि 2014 के चुनाव के वक़्त भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था. लेकिन इसके बाद से भाजपा नेताओं के मुंह से महंगाई का म और बेरोजगारी का ब भी नहीं बोला जा रहा है. सरकार बनते ही 450 में गैस सिलेंडर और 10 लाख नियुक्ति की बहाली सुनिश्चित की जाएगी और अनाज, पढ़ाई, कमाई, दवाई के साथ-साथ सिंचाई पर भी बेहतर से बेहतर काम किया जाएगा.
रिपोर्ट: ऋतुराज
Recent Comments