रांची (RANCHI): राजधानी रांची के पंडारा ओपी इलाके में महिला के साथ हिंसा का वीडियो सामने आया है. मारपीट करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसका पति ही है. वीडियो सामने आने के बाद महिला के परिवार के लोगों ने थाना पहुँच कर मामला भी दर्ज कराया है. साथ ही गंभीर आरोप दामाद पर लगाया है. लड़के का परिवार राजनीतिक रसूख वाला है.    

बता दें कि पंडरा थाना क्षेत्र के फ्रेंच कॉलोनी निवासी रेनू देवी ने अपने पति अभिषेक यादव पर लगातार मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. रेनू का कहना है कि उनकी शादी 2012 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं. शादी के बाद सब सही था लेकिन हाल के दिनों में उनका पति उनके साथ मारपीट कर रहा है. बिना किसी वजह के हर दिन बेरहमी से पिटाई करता है. रेनू अपने परिजन के साथ पंडरा थाना पहुँची और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.

शिकायत में रेनू ने बताया कि उनका पति अक्सर रात को शराब पीकर देर से घर आता है और शराब के नशे में वह गालियां देता है फिर मारपीट करता है. उन्होंने बताया कि दहेज की मांग की जाती रही है और जब वह पूरी नहीं हुई तो मेरे साथ दुर्व्यवहार बढ़ गया. घर में मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है.”

रेनू के माता-पिता और भाई ने भी अपनी बेटी के समर्थन में पुलिस के समक्ष बयान दिए. उन्होंने कहा कि परिवार की सुरक्षा और बेटी के साथ उसके बच्चों की भलाई की चिंता से वे यह कदम उठा रहे हैं. रेनू के भाई ने कहा, “हम अब और नहीं सहेंगे. यदि प्रशासन व पुलिस समय रहते उचित कार्रवाई नहीं करती है तो हमारी बहन और बच्चों के साथ कुछ भी हो सकता है.” परिवार ने पुलिस से तत्काल संरक्षण और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस के समक्ष दायर शिकायत में पारिवारिक जीवन के दौरान दहेज, बेरहमी से की गई गाली-गलौज तथा बार-बार होने वाली मारपीट का विवरण दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार रेनू ने कई बार घरेलू विवादों के दौरान चोटें भी आयी है.