रांची (RANCHI) : झारखंड में सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो गई है. झारखंड सचिवालय और उससे जुड़े कार्यालय छह दिनों के लिए बंद रहेंगे. जिसकी शुरुआत 27 सितबंर से हो गई है. अब कार्यालय कार्यालय 3 अक्टूबर (गुरुवार) को फिर से खुलेंगे. इस बीच, अगर कोई कर्मचारी 3 अक्टूबर को एक दिन की छुट्टी लेता है, तो उसे कुल नौ दिनों की छुट्टी मिल सकती है. कई कर्मचारियों ने 3 अक्टूबर की छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है, जिससे उन्हें नौ दिनों की छुट्टी मिल सकेगी. गौरलब है कि शनिवार और रविवार को झारखंड सचिवालय बंद रहता है. ऐसे में अगर झारखंड सचिवालय में अगर आपका कोई काम लंबित है तो उसे अगले महीने कराना संभव हो पायेगा.
जानें छुट्टियों की तारीखों के बारे में
- कार्यालय 27 सितंबर (शनिवार) और 28 सितंबर (रविवार) को बंद रहेंगे.
- अष्टमी 29 सितंबर को.
- कार्यालय 1 अक्टूबर (नवमी) और 2 अक्टूबर (दशमी) को बंद रहेंगे.
- कार्यालय 3 अक्टूबर (शुक्रवार) को खुले रहेंगे, लेकिन 4 और 5 अक्टूबर (शनिवार और रविवार) को फिर से बंद रहेंगे.

Recent Comments