टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दुर्गा पूजा के अवसर पर मंईयां सम्मान योजना की सितंबर माह की राशि यानी की 14वीं किस्त आनी शुरू हो गई है. सरकार का कहना है कि त्योहारों के मौसम में किसी भी महिला को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित करने के लिए इस महीने की किस्त पहले ही जारी कर दी गई है. जिन महिलाओं को पिछली 13वीं किस्त मिल चुकी है, उनके खातों में मानक ₹2,500 की राशि हस्तांतरित की जाएगी.

सरकार ने उन महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की है जो किसी कारणवश पिछली किस्त नहीं ले पाई थीं. इस बार, 13वीं और 14वीं दोनों किस्तों को मिलाकर, उनके खातों में एक साथ ₹5,000 हस्तांतरित किए जाएंगे. इस तरह, प्रत्येक पात्र महिला को पूरा लाभ मिलेगा और त्योहारों के मौसम में उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.

अगर नहीं मिली 14वीं किस्त तो जानिए क्या करें?

अगर किसी महिला को मंईयां सम्मान योजना की 14वीं किस्त उसके खाते में नहीं मिली है, तो उसे सबसे पहले अपने दस्तावेज़ों की जांच कर लेनी चाहिए ताकि वे अपडेट हो जाएं. यह भी सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि आपका आधार कार्ड और बैंक खाता ठीक से लिंक हो. अगर सब कुछ ठीक है और पैसा नहीं आया है, तो नज़दीकी ब्लॉक कार्यालय या पंचायत से संपर्क करें और अपनी शिकायत दर्ज कराएँ.

झारखंड सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए एक टोल-फ्री नंबर 1800-890-0215 ​​भी जारी किया है. आप कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं, जिसके बाद संबंधित अधिकारी आपकी शिकायत पर कार्रवाई करेंगे. अगर आप 14वीं किस्त के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो अगले 24 घंटों के भीतर राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी.