रांची(RANCHI): मंईयां सम्मान योजना पर अब बड़ा बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. दरअसल अब चर्चाएं हो रही है कि जो महिला झारखंड की मूल निवासी साथ ही उनके पास यह दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) होंगे. वहीं महिलाएं मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा पाएंगी. तो आईए जानते है कि इस योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं के पास क्या-क्या दस्तावेज़ (डॉक्यूमेंट) होना जरूरी हैं. 

यह दस्तावेज होगा अनिवार्य

1. मंईया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए 

2. SC-ST पिछड़ा वर्ग और गरीब रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं का आवेदन किया जाएगा स्वीकार

3. आवेदन करने वाली महिलाओं को देना होगा मूल निवास प्रमाण पत्र 

4. हरा पीला गुलाबी या नारंगी राशन कार्ड होना आवश्यक

5. इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 18-49 वर्ष तक होनी चाहिए

योजना में बदलाव करने की रणनीति शुरू

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड की महिलाओं के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत कर हर माह 1 हज़ार रुपये देने की घोषणा की गई थी. हालाँकि,  सभी मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में चौथी किस्त भेजी गई है. वहीं अब पांचवीं किस्त विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही हेमंत सोरेन द्वारा कैबिनेट में इस योजना की राशि दोगुनी बढ़ाने का निर्णय लिया गया था. उन्होंने कहा था कि सभी मंईयां सम्मान लाभार्थियों के खाते में दिसंबर से पाँचवी किस्त के तौर पर 2,500 रुपए भेजी जाएगी. लेकिन अब सरकार की ओर से योजना में कई बदलाव करने की रणनीति शुरू है.