टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पलामू जिले में आज मंईयां सम्मान योजना की दो किस्तें आनी थी, लेकिन देर दोपहर तक लाभुकों के खाते में पैसे नहीं आए. लाभुकों के खाते में पैसे नहीं आने से मंईयां योजना की लाभुक परेशान दिखीं. कई बार मोबाइल चेक करते आज का दिन बीत गया. बताते चलें कि शुक्रवार से पलामू में 3,50,993 लाभुकों के खाते में एक साथ दो महीने की किस्त 5 हजार ट्रांसफर किए जाने थे, लेकिन लाभुकों के खाते में अबतक पैसे नहीं आए हैं. ऐसे में महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. लाभुकों को योजना से नाम हटने का डर भी सता रहा है.
गौरतलब है कि पलामू में अगस्त 2024 में 71,770, सितंबर में 341,895, अक्टूबर में 349,318, नवंबर में 356,724 और दिसंबर में 372,937 महिलाओं के खातों में मंईयां योजना की राशि हस्तांतरित की गई. इस वर्ष मार्च में 284,006 महिलाओं को एक साथ तीन किस्तें प्राप्त हुईं. जून में 349,080 लाभार्थियों के खातों में योजना की राशि हस्तांतरित की गई. अगस्त में रक्षाबंधन पर 348,291 महिलाओं को दो मासिक किस्तें प्राप्त हुईं. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में लाभार्थियों को मासिक ₹87 करोड़ वितरित किए जाते हैं.
शुक्रवार से 14वीं किस्त भुगतान की घोषणा
पलामू सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रभारी सहायक निदेशक नीरज कुमार की मानें तो शुक्रवार से पलामू में दो किस्तों का भुगतान किया जाना था. वहीं 15वीं किस्त दिवाली और छठ से पहले जारी करने की योजना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस महीने लाभार्थियों की संख्या 3,50,993 तक पहुंच सकती है. यानी इस महीने 1,500 से 2,000 महिलाओं को इस योजना से जोड़ा जा सकता है.

Recent Comments