धनबाद (DHANBAD) : सावन का पावन महीना चल रहा है. ऐसे में बिहार और झारखंड एक धागे में बंध जाता है. सुल्तानगंज से जल उठाकर श्रद्धालु झारखंड के बैद्यनाथ धाम पहुंचते है. सुल्तानगंज से शुरू हुई "लाइन" देवघर तक बनी होती है. एक से एक वीआईपी कहे या श्रद्धालु पैदल यात्रा करते दिख जाएंगे. दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी 30 साल बाद गुरुवार को कांवड़ यात्रा के लिए निकल रहे है. वह 110 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरा करेंगे. सुल्तानगंज से जल उठाकर बाबा बैद्यनाथ पर अर्पण करेंगे. मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है-जय भोले की.
आज 31 जुलाई को मैं 30 साल बाद एक बार फिर कावड़ उठाकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहा हूं, आज बिहार के सुल्तानगंज से 2 बजे जल उठाकर नंगे पांव 110 किलोमीटर पैदल चलकर देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम में 2 अगस्त या 3 अगस्त को जल अर्पण करूँगा. भोले बाबा बिहार सहित दिल्ली का, हमारा -आपका सभी सनातियों का भोले में में विश्वास करने वाले हर प्राणी का कल्याण करे. मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी के कद्दावर नेता है. वहां के पूर्वांचल चेहरा भी है. बता दें कि कावड़ यात्रा के लिए जगह-जगह लोग सेवा भाव से बाबा भोले के भक्तों की सेवा कर रहे है.
मनोज तिवारी केवल सांसद ही नहीं, बल्कि भोजपुरी गायक के रूप में भी चर्चित है. वैसे भी बाबा बैद्यनाथ को दीवानी बाबा के रूप में जाना जाता है. इसे कामना लिंग भी कहा जाता है. मतलब लोगों में विश्वास है कि सच्चे दिल से मांगने पर सब कुछ मिलता है. इसी तरह बाबा बासुकीनाथ को फौजदारी बाबा कहा जाता है. लोगों में आस्था है कि वहां जल्द और त्वरित न्याय मिलता है. इस वजह से बासुकीनाथ में धरनार्थियों की संख्या भी अधिक होती है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments