पलामू (PALAMU) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जपला नगर द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर विजयादशमी उत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया, जिसमें छोटे-बड़े स्वयंसेवकों ने परंपरागत गणवेश में अनुशासन का परिचय दिया. कार्यक्रम में नगरभर से समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी रही. वाहन पर भारत माता की तस्वीर और "जाग रहा है जन-गण-मन, निश्चित होगा परिवर्तन" का उद्घोष पूरे नगर में राष्ट्रभक्ति का माहौल बना रहा. भारतीय जनता पार्टी के नेता सूर्या सोनल सिंह भी गणवेश पहने हुए शोभायात्रा में शामिल हुए और स्वयंसेवकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चले.

इस अवसर पर सूर्या सोनल सिंह ने कहा  कि विजयादशमी केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समरसता और देशभक्ति की प्रेरणा का प्रतीक है. संघ का शताब्दी वर्ष हम सभी के लिए गौरव का क्षण है और मैं इस ऐतिहासिक उत्सव का साक्षी बनकर स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं." उन्होंने आगे कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की यह जिम्मेदारी है कि वे राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देते हुए एक सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं. शहरवासियों सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और महोत्सव को सफल बनाया.