साहिबगंज: जिला मुख्यालय का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है कॉलेज रोड और कॉलेज रोड स्थित चाणक्या होटल के ठीक सामने दो अज्ञात अपराधियों ने रविवार की देर शाम जीएस इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुस कर मालिक को गाली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक में सवा र होकर फरार हो गए.आनन फानन में स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने घायल को अस्पताल पहुँचाया,जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह अपने मकान के नीचे स्थित दुकान जीएस इलेकटोनिक्स पर बैठा था, तभी दो नकाबपोश अपराधी वहां बाइक से पहुंचे. एक का चेहरा काले रंग के गमछा से और दूसरे का नारंगी रंग के गमछे से ढंका हुआ था.नकाब पोश अपराधी ने दुकानदार को गाली मार दी. ग़ोली दुकानदार के बाएं तरफ छाती पर लगी. इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल को अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह,मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह सदल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है. वहीं घटना के बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई है.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर