सरायकेला-खरसावां: दूर्गापूजा को लेकर 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सरायकेला-खरसावां पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. दशहरा पर्व के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लिए दुर्गा पूजा रूट चार्ट जारी किया गया है. इस दौरान 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पूरे जिले में नो एंट्री लागू रहेगी, जिसकी विस्तृत जानकारी रूट चार्ट में दर्शाई गई है.