मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के मोतिहारी जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है जहां एक सनकी की पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी है.पुरा मामला मोतिहारी जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र की है.जहा ससुराल में पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर के फरार हो गया.जिसको पुलिस ने पिपराकोठी थाना ने हत्यारा पति सुबोध मांझी को बुधवार को थाना क्षेत्र के ढेकहा सिरसिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है.मृतका की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के झाखरा बलुआ गांव निवासी राजदेव माझी की पुत्री मालती देवी के रूप में की गई है. 

पढ़े क्या है घटना की वजह 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका मालती देवी की शादी केसरिया थाना क्षेत्र के खेडलपूरा गॉव निवासी रविन्द्र मांझी के पुत्र सुबोध मांझी से हुई थी.मालती देवी को 4 वर्षीय पुत्री भी है.वही हत्यारा पति सुबोध माझी बेंगलुरु में मजदूरी का काम करता था. शादी के उपरांत से वह ज्यादातर बेंगलुरु ही रहता था. वहीं मृतका मालती देवी अपने मायके झाखरा बलुआ गांव में ही रह रही थी.चार दिन पर पूर्व सुबोध मांझी बेंगलुरु से घर लौटा था. घर से ससुराल जाकर करीब तीन रोज से रह रहा था इसी बीच सुबोध मांझी को पत्नी मालती देवी पर स्थानीय किसी युवक से अबैध संबंध का आरोप लगाया जिसके बाद पति-पत्नी के बीच नोक झोंक हुई तो ससुराल पक्ष के परिजनों की पहल पर मामला शांत हो गया.

अँधेरी रात का सनकी पति ने उठाया फ़ायदा

वही सभी लोग रात्रि में खाना खाने के बाद सो गए. मध्य रात्रि में सुबोध मांझी अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से गर्दन के साथ कलेजा एवं चेहरा पर वार कर दिया जिससे गर्दन इतना कट गया था कि उसकी आवाज नहीं निकल पा रही थी साथ ही लहूलुहान हो गई थी.ससुराल पक्ष के परिजन हल्ला गुल्ला सुन जग गए.जिसके बाद एंबुलेंस बुला मोतिहारी सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गया.इसी बीच रास्ते में ही दम तोड़ दी.

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ़्ता

मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के झखरा बलुआ गांव में एक पति के द्वारा अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी कर ली गई है साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी मिर्तिका के घर से करीब 15 मीटर दूरी से बरामद कर लिया गया है.गिरफ्तार पति जिले के केसरिया थाना क्षेत्र निवासी है जिसका ससुराल पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के झखरा बलुआ गांव में है.वही मृतिका की एक चार बर्षीय पुत्री भी है.