रांची(RANCHI): झारखंड में नई सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंथन का दौर जारी है. दरअसल झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी कांग्रेस पाँच मंत्री के पद को लेकर अड़ी हुई थी. लेकिन, दिल्ली में हुई बैठक के बाद अब चार पर सहमति बन गई है. कांग्रेस कोटे से हेमंत सरकार में चार मंत्री शामिल होंगे. इसमें कुछ संभावित नाम है जिन पर आलाकमान चर्चा कर रहे है. वहीं संभावता देर शाम तक आधिकारिक तौर पर इसकी सूची भी जारी कर दी जाएगी. इन बस के बीच अगर देखा जाए तो सभी क्षेत्र के साथ-साथ कांग्रेस की ओर से अब सभी जाति को साधने हुए जाति के आधार पर ही मंत्रिमंडल की सूची तैयार की जा रही हैं.
इन सात नामों पर हो रही मंथन
तो इस बीच अगर कांग्रेस कोटे से मंत्रिमंडल विस्तार पर हो रही नामों की चर्चा की बाते करते है, तो कुछ नाम को फिर से दोहराने की बात की जा रही है, तो चलिए जानते है कांग्रेस की ओर से किन-किन नामों को लिस्ट में शामिल करने के लिए मंथन जारी हैं.
रामेश्वर उरांव
कांग्रेस की ओर से रामेश्वर उरांव का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. बता दे कि कांग्रेस की ओर से जाति को सीधें साधने की कोशिश की जा रही है. जहां आदिवासी कोटे से रामेश्वर उरांव सबसे आगे हैं.
इरफान अंसारी
वहीं कांग्रेस से इरफान अंसारी की बात की जाए तो, यह अल्पसंख्यक समुदाय से आते है. जिस कारण इरफान अंसारी के नाम लिस्ट में शामिल किए जा सकते है.
दीपिका पांडे सिंह
दीपिका पांडे सिंह ने महगामा विधानसभा सीट से जीत हासिल की. इन सब के बीच अगर मंत्रिमंडल में जगह की बात की जाए तो, कांग्रेस के लिस्ट में दीपिका पांडे सिंह का नाम भी शामिल हो सकता हैं. इन सब के बीच अगर जाति की बात की जाएं तो दीपिका ओबीसी वर्ग से आती है. जिस कारण मंत्रिमंडल में इन्हें जगह देकर ओबीसी वर्ग को अपनी ओर खींचने का काम किया जा रहा हैं.
ममता देवी
कई नाम के साथ रामगढ़ नवनिर्वाचित विधायक ममता देवी की बात की जाएं तो इनका भी नाम मंत्रिमंडल की रेस में सबसे आगे दिख रहा है. ममता देवी भी ओबीसी जाति से आती है जिसे देखते हुए भी इनके नाम पर बातें की जा रही है.
नमन विक्सल कोंगाडी
अब बात करते है नमन विक्सल कोंगाडी की तो यह एसटी जाति से आते है. जिस कारण मंत्रिमंडल में इनके नाम पर भी मोहर लगाई जा सकती है.
अनुप सिंह
कांग्रेस के मंत्रिमंडल की लिस्ट की बात की जाएं तो अनुप सिंह का भी नाम शामिल है. यह समान्य जाति से आते है, जिस कारण इनके नाम पर भी मंथन किया चल रहा हैं.
प्रदीप यादव
कांग्रेस में मंत्रिमंडल की लिस्ट में प्रदीप यादव का भी नाम शामिल हो सकता है. दरअसल प्रदीप यादव ओबीसी जाति से आते हैं. जिसे देखते हुए भी मंत्री के लिस्ट में जगह देने की बात हो रही है.
Recent Comments