पाकुड़ (PAKUR) : मानवता को झकझोर देने वाली घटना ने महेशपुर को दहला दिया है. महेशपुर थाना क्षेत्र के नारायणगढ़ गांव स्थित पगला नदी पुल के पास एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को जन्म देने के कुछ ही देर बाद सड़क किनारे गमछे में लपेटकर फेंक दिया. जब तक किसी की नजर पड़ी, तब तक मासूम की सांसें थम चुकी थीं. घटना की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश और मातम दोनों का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रवि शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नवजात के शव को दफनाया. ग्राम प्रधान संतोष मुर्मू ने बताया कि सुबह वह मवेशी चरा रहे थे, तभी सड़क किनारे बाबुल के पेड़ के नीचे गमछा पड़ा देखा. जब पास जाकर देखा तो उसमें नवजात शिशु लिपटा हुआ था. उन्होंने तुरंत महेशपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन बच्चे की पहचान नहीं हो पाई.

ग्रामीणों का कहना है कि यह बच्चा किसी अविवाहित या विवश मां का हो सकता है, जिसने समाज के डर और लोकलाज के कारण यह अमानवीय कदम उठाया. घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छाया रहा.

रिपोर्ट : नंद किशोर मंडल