रांची (RANCHI): झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) द्वारा लगभग 18 साल बाद आयोजित की जा रही झारखंड पात्रता परीक्षा (JTET) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 शाम 5 बजे तय की गई है. आयोग ने उम्मीदवारों से आवेदन पत्र के साथ डिग्री प्रमाणपत्र जमा करने को कहा है. इस कारण राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए छात्रों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है.

दुर्गा पूजा अवकाश खत्म होने के बाद 4 अक्टूबर को विश्वविद्यालय खुलते ही विद्यार्थियों की लंबी कतारें देखी गईं. रांची विश्वविद्यालय में शनिवार तक करीब सात हजार आवेदन प्राप्त हुए, जिसके आधार पर डिग्री वितरण के लिए आठ काउंटर खोले गए. परीक्षा विभाग नए आवेदन भी स्वीकार कर रहा है और कर्मचारी तेजी से प्रमाणपत्र तैयार करने में जुटे हैं.

इस बीच, अभ्यर्थियों ने आयोग से आवेदन की समय सीमा बढ़ाने की मांग की है. अबुआ अधिकार मंच के अभिषेक शुक्ला ने आयोग के अध्यक्ष और सचिव को ज्ञापन सौंपकर फॉर्म भरने की तिथि कम से कम 15 दिन बढ़ाने की अपील की है, ताकि इतने वर्षों बाद हो रही इस परीक्षा में अधिक से अधिक उम्मीदवार भाग ले सकें.

साथ ही बड़कगाँव से पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद ने भी इस मामले को लेकर सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर लिखा है, "झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी प्रवेश के लिए लगभग 18 वर्ष बाद आयोजित होने वाली झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह अक्तूबर 2025 शाम पांच बजे तक है. आयोग ने फॉर्म के साथ अभ्यर्थियों से डिग्री प्रमाण पत्र की मांग की है. ऐसे में प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए राज्य के सभी विवि में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

इतने कम समय में सबको डिग्री मिल पाना संभव भी नहीं लग रहा है. माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह होगा कि इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाये और जब विज्ञापन में डिग्री सर्टिफिकेट का कहीं ज़िक्र नहीं है तो फॉर्म भरते समय की इसकी बाध्यता को भी ख़त्म की जाये. सैकड़ों छात्र मुझसे लगातार इस मसले पर संपर्क कर रहे हैं."