रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान रांची और आसपास के इलाकों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अपराध-विरोधी जांच अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गुरुवार देर शाम खूंटी-रांची मार्ग पर बारह मील चौक के पास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. जांच के दौरान दो युवकों को एक देसी पिस्तौल और दो ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि जांच के दौरान खूंटी की ओर से एक मोटरसाइकिल तेज़ गति से आ रही थी. पुलिस को देखकर बाइक सवार घबरा गए और पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस की तत्परता और सतर्कता के कारण दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया.
उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान अपराधियों ने बताया कि वे पीएलएफआई के नाम पर लेवी वसूलने रांची आ रहे थे. सिटी एसपी ने बताया कि पीएलएफआई संगठन का लगभग सफाया हो चुका है, लेकिन ये लोग पीएलएफआई के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से रंगदारी वसूलने के लिए कर रहे थे.

Recent Comments