रांची (RANCHI) : विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में आज रांची के ऐतिहासिक ऑड्रे हाउस में एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड की समृद्ध कला, संस्कृति, लोक नृत्य और पारंपरिक व्यंजनों का प्रदर्शन किया गया.

पर्यटन निदेशक विजया जाधव, उप-पर्यटन निदेशक राजीव कुमार और आईएचएम रांची के प्राचार्य भूपेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. स्कूली छात्रों के लिए एक प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

कार्यक्रम के दौरान "आदिवासी विरासत का वैश्वीकरण: समावेशी, उत्तरदायी और सतत पर्यटन" विषय पर एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया. पैनलिस्टों में संगीता खन्ना, डॉ. निशिकांत कुमार, अलीशा गौतम उरांव, अरुणा तिर्की, मानस मुखर्जी और डॉ. बसवी कीरो शामिल थीं.

इस अवसर पर बोलते हुए, पर्यटन निदेशक विजया जाधव ने कहा, "हमारा उद्देश्य झारखंड की सांस्कृतिक विरासत और आदिवासी परंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाना है. इस तरह के आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय कला के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं."

स्थानीय कलाकारों ने झारखंड के पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुत किए और राज्य के विशिष्ट व्यंजनों का प्रदर्शन भी किया गया. इस आयोजन ने पर्यटन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और झारखंड की सांस्कृतिक विविधता को उजागर करने में सफलता प्राप्त की.

Recent Comments