रांची (RANCHI): राज्यभर में दुर्गा पूजा की धूम है. राजधानी रांची में आज से लगभग सभी पंडाल खुल जाएंगे. लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश से त्योहार का उत्साह फीका पड़ रहा है. हालांकि इसी बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है. बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके परिणामस्वरूप, झारखंड में बारिश समय के साथ कमज़ोर होती जाएगी. 27 सितंबर (शनिवार) की सुबह काले बादल और तेज हवाओं ने सबको आशंकित कर दिया था, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो 28 सितंबर से मौसम में काफी सुधार होने लगेगा.
जानिए मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान
दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर, उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटों में 12 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है. अगले 24 घंटों में, इसके दक्षिण ओडिशा और छत्तीसगढ़ होते हुए पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कमजोर होने की उम्मीद है.

इसका प्रभाव फिलहाल दक्षिणी और मध्य झारखंड में महसूस किया जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार, 27 सितंबर को कोल्हान, रांची, गुमला, बोकारो, रामगढ़ और धनबाद जैसे स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, लेकिन 28 सितंबर से मौसम में काफी सुधार होने लगेगा.

Recent Comments