पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर पंचायत स्थित शिवनगर गाँव से रामनाथपुर तक बनी पीसीसी सड़क की दरारें सिर्फ सीमेंट और कंक्रीट की कमजोरी नहीं, यह सिस्टम की बदहाल तस्वीर है.डीएमएफटी फंड से बनी इस सड़क पर सरकार ने 30 लाख 63 हजार 133 रुपये खर्च किए लेकिन नतीजा? महज तीन महीने में ही सड़क बिखरने लगी. गहरे दरारें, उखड़ता सीमेंट, और जगह-जगह टूटन ये सब गवाही दे रहे हैं कि निर्माण में किस हद तक लापरवाही और भ्रष्टाचार किया गया.
सड़क नहीं जनता का भरोसा टूटा है
गाइडलाइनों को ताक पर रखकर किया गया काम न सिर्फ कानून का मज़ाक उड़ाता है, बल्कि ग्रामीणों की भावनाओं पर भी गहरा प्रहार करता है. इस सड़क पर रोज़ बच्चे, बुजुर्ग, किसान चलते हैं और अब हर कदम उन्हें ये याद दिलाता है कि उनके अधिकार, उनकी सुरक्षा, उनके विकास की उम्मीदें बेइमानी की भेंट चढ़ा दी गई.
पढें क्या है लोगो की मांग
जनता की माँग है कि इस भ्रष्ट निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच हो, और जो भी दोषी है, चाहे वह ठेकेदार हो या कोई अधिकारी उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.
रिपोर्ट-नंदकिशोर मंडल
Recent Comments