धनबाद (DHANBAD) : ट्रेन के जनरल बोगी में यात्रा करने वालों की एक बहुत बड़ी चिंता अब खत्म होने वाली है. उन्हें भी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके एवज  में उन्हें ₹80 का भुगतान करना होगा. आईआरसीटीसी ने जनरल कोच में यात्रा करने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. जनरल बोगी में यात्रा करने वालों को या तो ट्रेनों के स्टेशन पर रुकने का इंतजार करना पड़ता था या फिर अस्थाई विक्रेताओं से खाना खरीदना पड़ता था. भोजन की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में रहती है. अब उन्हें पैक भोजन के साथ पानी भी सीट पर बैठे-बैठे ही मिलेगा. लेकिन यह सुविधा चरणबद्ध तरीके से विभिन्न ट्रेनों में शुरू होगी. 
 
पहले चरण में देश के अति व्यस्त मार्गों पर होगी शुरुआत 
 
पहले चरण में देश के अति व्यस्त मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों में यह सेवा शुरू की जाएगी. उसके बाद धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों तक सेवा का विस्तार होगा. जनरल कोच के यात्रियों के लिए भोजन किफायती दर पर मिलेगा. सिर्फ ₹80 में उन्हें अच्छी गुणवत्ता वाला खाना परोसा जाएगा. खाने की पैकिंग भी अच्छी होगी. जनरल कोच में यात्रा करने वालों को यात्रा के दौरान भोजन के लिए आईआरसीटीसी के ऐप से ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा. वह एसएमएस या व्हाट्सएप के जरिए भी ऑर्डर कर सकते है. आर्डर करते समय उन्हें अपनी बोगी और सीट  की जानकारी भी देनी होगी. आईआरसीटीसी के मुताबिक जनरल बोगी  में यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में यह बड़ा  कदम उठाया गया है.  

₹80 में दाल, चावल सब्जी, रोटी और अचार के साथ पानी भी मिलेगा 

जानकारी के अनुसार₹80 के भोजन  में उन्हें दाल, चावल, सब्जी, रोटी और अचार के साथ भोजन के पैकेट में चम्मच और नैपकिन भी मिलेगा. पानी भी भोजन के साथ उपलब्ध होगा. अब तक की व्यवस्था में जनरल कोच के यात्रियों को भोजन में बड़ी  कठिनाई होती थी.  ट्रेनों में अवैध वेंडरों के चलने पर रेलवे की सख्ती के बाद यह परेशानी और बढ़ गई है. यात्रियों को भूख लगी रहती है, लेकिन वह स्टेशन का इंतजार करते है. ऐसे में जल्दी-जल्दी स्टेशन पर जो उपलब्ध होता है, खाना ले लेते है. एक तो ट्रेन छूटने का खतरा रहता है, दूसरा काउंटर पर इतनी अधिक भीड़ होती है कि सबको उपलब्ध भी नहीं हो पता है.  इन  सबके निजात के लिए रेलवे में यह व्यवस्था शुरू हो रही है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो