धनबाद(DHANBAD): बंगाल के आसनसोल और बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट पर ममता बनर्जी ने आखिर क्यों किया बिहारियों पर भरोसा,यह सवाल धनबाद कोयलांचल में चर्चे में है.बंगाल का आसनसोल,बर्दवान दुर्गापुर और पुरुलिया लोक सभा सीट धनबाद लोकसभा के क्षेत्र से बिल्कुल सटे हुए हैं. धनबाद लोकसभा क्षेत्र की परिस्थितियों की हवा बंगाल के इन तीन सीटों तक पहुंचती है. बंगाल की हवा झारखंड के धनबाद लोकसभा क्षेत्र में भी प्रवेश करती है. बॉर्डरिंग इलाके पर अगर आप जाएंगे तो आपको यह जानने में परेशानी हो सकती है कि कौन झारखंड का रहने वाला है और कौन बंगाल का रहने वाला है. बॉर्डरिंग इलाके पर जो लोग खोरठा बोलते हैं, उनमें भी बांग्ला टोन सुनाई देता है. इस बार तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल सीट से सिटिंग एमपी शत्रुघ्न सिन्हा यानी बिहारी बाबू को उम्मीदवार बनाया है. तो पुरुलिया से से तृणमूल ने शांतिमय महतो को उम्मीदवार घोषित किया है.यह सीट अभी भाजपा के कब्जे में है.
इसी तरह बर्दवान दुर्गापुर में बिहार मूल के कीर्ति आजाद को टीएमसी ने उम्मीदवार बना दिया है. कीर्ति आजाद 2019 में धनबाद से भी चुनाव लड़ा था ,लेकिन भाजपा के पशुपतिनाथ सिंह के हाथों भारी मतों से पराजित हो गए थे. फिर वह टीएमसी में चले गए. आसनसोल से बिहारी बाबू हुए उप चुनाव में जीते. भाजपा ने जब उनका टिकट काटा तो वह तृणमूल कांग्रेस में चले गए और उपचुनाव में सांसद बन गए. टीएमसी ने कम से कम इन तीन सीटों पर हिंदी भाषी लोगों के प्रभाव को भुनाने का प्रयास किया है. वैसे इसी आसनसोल सीट से भाजपा ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट देने की घोषणा की थी. लेकिन पवन सिंह चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. वजह इसके कई बताए जाते हैं. बर्दवान दुर्गापुर से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भगवत आजाद के पुत्र और क्रिकेटर रहे कीर्ति आजाद को टीएमसी ने उम्मीदवार बनाकर हिंदी भाषियों को साधने की कोशिश की है.
वैसे झारखंड की बात की जाए तो राजमहल और दुमका लोकसभा सीट का बॉर्डर बंगाल से जुड़ता है. धनबाद लोकसभा के क्षेत्र में आने वाले बोकारो का भी बॉर्डरिंग इलाका बंगाल के पुरुलिया से जुड़ता है. धनबाद भी जुड़ता है. धनबाद लोकसभा से भी बांग्ला भाषी सांसद रह चुके हैं. ऐसे लोगों में पीसी बोस, डीसी मलिक, पी आर चक्रवर्ती, एके राय के नाम गिनाए जा सकते हैं . बंगाल और झारखंड दोनों जगह पर मुख्य मुकाबले में भाजपा है. बंगाल में मां मानुष और माटी का नारा देने वाली ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस है तो झारखंड में जल, जंगल और जमीन का नारा देने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में गठबंधन का भाजपा से मुकाबला है.
बंगाल के सभी सीटों से भाजपा उम्मीदवार के नामों की घोषणा कर दी गई
भाजपा ने बंगाल के लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. सिर्फ आसनसोल और डायमंड हार्बर सीट से अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. आसनसोल सीट से भोजपुरी स्टार पवन सिंह के नाम की घोषणा हुई थी लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. डायमंड हार्बर से ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी टीएमसी की ओर से चुनाव के मैदान में है. हो सकता है कि आसनसोल और डायमंड हार्बर पर बीजेपी मंथन के बाद कोई निर्णय ले. वर्धमान दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से दिलीप घोष उम्मीदवार हैं. आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में कुल 7 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें पांच पर टीएमसी का कब्जा है. वर्तमान दुर्गापुर लोकसभा सीट में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 6 पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है .पुरुलिया सीट पर भाजपा ने सिटिंग एमपी पर ही भरोसा जताया है .कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि झारखंड से सटे लोकसभा क्षेत्र पर टीएमसी ने हिंदी भाषी लोगों पर भरोसा जताया है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments