टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज हमारे देश चांद पर पहुंच चुका है लेकिन आज भी कुछ ऐसी बेवकूफ और अंधविश्वासी लोग हैं जो अपने बेवकूफी के चक्कर में लोगों की जान ले लेते है.एक ऐसा ही हैरान करनेवाला मामला सामने आया है जहां रूठकर मायके गई पत्नी को वापस लाने के लिए एक पति तांत्रिक के चक्कर में पड़ गया और फिर जो उसने किया वह काफी दिल दहला देनेवाला है.

तांत्रिक के चक्कर में हैवान बन गया चाचा

दअरसल एक शख़्स की पत्नी ने उससे गुस्सा होकर मायके चली गई थी और बार-बार कहने के बाद भी वापस नहीं आ रही थी फिर क्या था उसके पति ने एक तांत्रिक के पास जाने की सोची और अपनी परेशानी तांत्रिक को बताया तांत्रिक ने कहा कि तुम्हारी परेशानी दूर हो जाएगी लेकिन इसके लिए 12 हजार रुपये,बच्चे की बलि,खून और कलेजी देना होगा.तांत्रिक की बात सुनने के बाद वह शख्स घर आया और अपने भतीजों को चॉकलेट देने के बहाने खंडहर में ले गया और उसको मार दिया.उसकी हैवानियत यही ख़तम नहीं हुई, वह एक इंजेक्शन लाया और बच्चे के शरीर के अलग-अलग हिस्सों से खून निकालने लगा.और शव को भूसे में छुपाकर तांत्रिक के पास खून लेकर चला गया.

पढ़े कहां का है पूरा मामला

आपको बतायें कि यह पूरा मामला, राजस्थान के खेरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र के सराय गांव का है.जहां चाचा द्वारा भतीजे की निर्मम हत्या करने के बाद गांव में मातम का माहौल है.वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वही सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस ने अरोपी चाचा और तांत्रिक को किया गिरफ्तार

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी चाचा और तांत्रिक को भी गिरफ़्तार किया है जिसने बलि देने की मांग की थी.फ़िलहाल पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछाछ कर रही है. इस तरीके के मामला सामने आने के बाद अब लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि हमारा समाज आखिर जा कहां रहा है. आखिर पढाई लिखायी का क्या फायदा जब लोग अंधविश्वास में इतना विश्वास रखते है.