रामगढ़ में तैनात चर्चित एसडीपीओ किशोर कुमार रजक की पत्नी  वर्षा श्रीवास्तव ने अपने पति के खिलाफ लगातार घरेलू हिंसा करने, जान से मारने का प्रयास करने और मार मार कर एक आंख की रौशनी कम करने और कान को चोटिल करने का मामला दर्ज कराया है।

रामगढ़ थाने में वर्षा ने प्राथमिकी दर्ज़ कराई है जिसमें उसने अपनी और दो वर्षीय बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।वर्षा ने प्राथमिकी में बताया है कि मारपीट की वजह से उसके सिर में काफी चोट लगी है, एक आंख की रौशनी कम हो गई और एक कान से सुनने में भी दिक्कत हो रही है।वर्षा ने लिखा है कि  उसके पति अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं और 14जनवरी को तो उन्होंने गला घोंटकर मारने का प्रयास किया, साथ ही लात घूसों से भी वार किया।

इसके अलावा वर्षा ने फेसबुक पर पूरी दास्तां लिखी है कि कैसे उसके एसडीपीओ पति उसे रखैल से भी बदतर कहते हैं।वे कहते हैं कि जनरल होने की वजह से ये शादी उन्होंने की।वर्षा ने फेसबुक पर लिखा है कि रजक कहते हैं कि 100 सालों तक जनरल वालों ने जो अत्याचार किया उसी का बदला वे वर्षा से ले रहे हैं।वर्षा ने लिखा है कि पति के भाई जय प्रकाश रजक अक्सर उसे घर से निकालने के लिए उकसाते हैं ताकि किशोर रजक की दूसरी शादी करवाई जा सके।वर्षा ने फेसबुक पर न्याय की गुहार लगाई है और लिखा है कि उसके साथ कुछ भी गलत होता है तो उसके जिम्मेवार पति किशोर रजक और उनके भाई जय प्रकाश रजक होंगे।फिलहाल वर्षा
किसी सुरक्षित जगह पर है।

वहीं वर्षा के वाट्सएप चैट वायरल हो रहे हैं जिसको पढ़ने से साफ साफ पता चलता है कि उसके साथ काफी समय से अत्याचार हो रहा था। कथित तौर पर चैट में एसडीपीओ किशोर रजक ने ऐसी बातें लिखी है जो आम तौर पर पति अपनी पत्नी के लिए नहीं लिख सकता है।उधर रामगढ़ थाने में दर्ज़ प्राथमिकी की जांच शुरू हो गई है।एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि केस के लिए आईओ की नियुक्ति हो गई है। सुपरविज़न स्वयं एसपी करेंगे और कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात उन्होंने कही है। हालांकि हाई प्रोफाईल केस को लेकर झारखंड में चर्चा जोरों पर है और वर्षा की गुहार पर झारखंड पुलिस की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि नियम के अनुसार एसडीपीओ/डीएसपी रैंक के अधिकारी पर कार्रवाई के लिए राज्य के उच्च अधिकारियों को आगे आना होगा, एसपी अनुशंसा कर सकता है।

उधर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार की अध्यक्ष रेखा शर्मा को ट्वीट कर दिया है जिसका संज्ञान भी लिया गया है।

वहीं एसडीपीओ किशोर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है  , देर शाम फ़ेसबुक वाल पर अपने बेटे के लिए लिखा कि " बाबू मैं तुम्हारे लिए एक तरफा उत्पीड़न बर्दाश्त कर सकता हूं साथ ही पत्नी वर्षा के खिलाफ अक्टूबर 2021 में थाने में दिए आवेदन को भी पोस्ट किया है । पिछले दिनों  जिला के SP प्रभात कुमार के साथ चल रहे आपसी विवाद के वजह से किशोर कुमार रजक काफी चर्चा में थे ।