टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड के दसवीं-बारहवीं के छात्रों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है. उनका परीक्षाओं की डेट घोषित कर दी गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की दोनों टर्म की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में एक साथ होंगी. हर विषय में पहली पाली में पहले टर्म की और दूसरी पाली में दूसरे टर्म  की परीक्षाएं ली जाएंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है.

यह होगा परीक्षा का पैटर्न

प्रत्येक सब्जेक्ट में फर्स्ट टर्म की परीक्षा जहां ओएमआर शीट पर होगी, वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा सब्जेक्टिव होगी. दोनों टर्म के लिए डेढ़-डेढ़ घंटे का समय स्टूडेंट्स काे मिलेगा. दूसरे टर्म की सब्जेक्टिव परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिक दी जाएगी. इसमें शॉर्ट और लॉन्ग आंसर पूछे जाएंगे. दोनों टर्म की परीक्षाओं में 40-40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे