धनबाद (DHANBAD) : धनबाद थाना के ठाकुर कुल्ही, धैया में सोमवार रात तीन घरों में एक साथ चोरी हो गई. चोरों ने मकान मालिकों को दस लाख से अधिक की चपत लगाई है.
बताया जाता है कि धैया के ठाकुर कुल्ही के दो मंजिला बिल्डिंग में मकान मालिक समेत दो किराएदार रहते हैं. तीनों घर में ताला लगा हुआ था और घर के मालिक कहीं बाहर गए हुए थे. गृहस्वामी अपने रिश्तेदार के इलाज के लिए जमशेदपुर गए हुए थे. घर खाली पाकर कमरों में लगे हुए तालों को तोड़कर चोरों ने बेफिक्र होकर घंटों बैठकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने घर में बैठकर काजू, किशमिश और बादाम का भी खाए. जानकारी के अनुसार एक घर से सोने के जेवरात, चांदी के आभूषण तथा नगद की चोरी हुई है, जबकि एक अन्य किराएदार के घर से नगद समेत ढाई लाख रुपए की संपत्ति की चोरी बताई गई है.
रिपोर्ट :सत्य भूषण, धनबाद
Recent Comments