कोडरमा (KODERMA) - थाना क्षेत्र में प्रदीप कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय पर मूर्ति विसर्जन के दौरान जानलेवा हमला हुआ है. प्रदीप कुमार जयनगर गिरिडीह रोड के निवासी हैं और सांसद प्रतिनिधि भी हैं. प्रदीप कुमार ने घटना की शिकायत कोडरमा थाना में करते हुए मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात वो तिलैया से अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच गिरिडीह रोड के लड़के मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. भीड़-भाड़ को देखते हुए उन्होंने गाड़ी साइड में लगा दी. विसर्जन यात्रा में शामिल लड़कों ने उनकी गाड़ी पर लाठी चलायी. गाड़ी से उतर कर उन्होंने विरोध किया तो लड़कों ने उन्हें लाठी डंडे से मारा, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
प्रदीप कुमार ने साजिश का लगाया आरोप
प्रदीप कुमार ने आरोप लगाया है लड़कों ने साजिश के तहत उनपर हमला किया है. मैं यहां का सांसद प्रतिनिधि हूं. इस कारण कुछ लड़कों में जलन का भाव पैदा हो गया है. उनको लग रहा है कि इतने कम उम्र का लड़का सांसद प्रतिनिधि कैसे बन गया. इसी खुन्नस में आकर उन्होंने मेरे उपर हमला किया है. प्रदीप पांडे ने आरोप लगाया कि वे सारे लड़के अपराधी छवि के हैं. आरोपियों में स्वर्गीय महेश सिंह का बेटा अनुज सिंह, छोटी सिंह एवं मनजीत सिंह का नाम के अलावा भोला सुंडी का बेटा शशि सुंडी एवं शालू शामिल हैं.
रिपोर्ट : संजय शर्मा, कोडरमा
Recent Comments