गढ़वा (GARHWA) - उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध नकली शराब व स्टीकर के साथ बोतल बरामद किया है. मामला गढ़वा जिले के हरिहरपुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित महुआधाम मेन रोड के नीतीश लाइन होटल का है. होटल संचालक नीतीश चौधरी व नीतीश पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नकली स्टीकर लगाकर बेचते थे शराब
आरोपी पिछले दो सालों से अवैध रूप से नकली शराब के निर्माण में लगा था. इसे वह बिहार व अन्य आसपास के इलाकों में बेचा करता था. 100 लीटर देसी,100 लीटर अंग्रेजी शराब व विदेशी शराब के बोतल की साथ विभिन्न कंपनियों के ढक्कन व स्टीकर बरामद किया गया है. ये आरोपी अवैध रूप से असली शराब के नाम पर नकली शराब बनाते हुए स्टीकर लगाकर अधिक कीमत में बेचा करते थे.
रिपोर्ट: शैलेश कुमार, गढ़वा
Recent Comments