पलामू (PALAMU) लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कट्टा लेकर घूम रहे दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में चैनपुर थाना प्रभारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि दोनों युवक सड़क पर वाहनों से लूट की घटना को अंजाम देने वाले थे. लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार के लिया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि तलापारा चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा के निर्देश पर चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के नेतृव में टीम गठित कर छापेमारी की गई. इसमें पुलिस ने तलापारा चौरसिया पेट्रोल पंप के पास से दो युवकों को घूमते हुए देखा जिसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास एक देसी कट्टा, दो 315 की जिंदा गोली और मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. छापेमारी दल में चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, एसआई निरंजन कुमार, सहदेव सिंह के अलावा कई जवान शामिल थे.